उम्र वो है

उम्र वो है

उम्र वो है, जो आप उसके,
बारे में सोचते है,
आप उतने ही बूढ़े हैं,
जितना बूढा आप,
खुद को सोचते हैं।

एक काम है

एक काम है

ये बस एक काम है,
घांस उगती हैं,
चिड़िया उड़ती हैं,
लहरें रेत को,
थपेड़े मारती हैं,
मैं लोगों को पीटता हूँ।

खड़े पहाड़ नहीं

खड़े पहाड़ नहीं

वो सामने खड़े पहाड़ नहीं हैं,
जो आपको थका देते हैं,
बल्कि वो आपके जूतों,
में पड़े कंकड़ हैं,
जो आपको थका देते हैं।

सत्य

सत्य

नदियां , तालाब , झीलें,
और धाराएं इनके,
अलग-अलग नाम हैं,
लेकिन इन सब मे,
पानी होता है,
ठीक वैसे ही,
जैसे धर्म होते हैं,
उन सभी में,
सत्य होता है |

हार मत मानो

हार मत मानो

मैं ट्रेनिंग के हर एक मिनट,
से नफरत करता था,
लेकिन मैंने कहा ,
हार मत मानो।
अभी सह लो,
और अपनी बाकी की,
ज़िन्दगी एक चैंपियन,
की तरह जियो।